Young Writer, नौगढ़। थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को कस्बा बाजार में छापेमारी कर के पिकअप वाहन पर लदा हुआ 1300 लीटर मिलावटी पेट्रोल बरामद किया है। जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज ने बताया कि थाना क्षेत्र मे अवैध रूप से बिक रहे मिलावटी पेट्रोल की मिल रही जानकारी के आधार पर सूचना तंत्र को मजबूत करके निगाहबानी की जा रही थी।
इसी बीच सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि पिक आह्वान पर सात ड्रमो में भरा हुआ मिलावटी पेट्रोल कस्बा बाजार में लाया जा रहा है। सूचना को पुष्ट करते हुए तत्काल की गई छापेमारी में पिक अप वाहन नंबर यूपी 64 बीटी 1588 पर सात भरे हुए ड्रम में लदा हुआ 1300 लीटर मिलावटी पेट्रोल बरामद किया गया है। पुलिस की कार्यवाही देख चालक व मिलावटी पेट्रोल बेचने का कारोबार में संलिप्त व्यक्ति मौके पर से फरार हो गया। आवश्यक वस्तु अधिनियम के प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज कर के वाहन नंबर के आधार पर अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।