बाएं जबड़े के नीचे चोट व गले में खरोच के निशान
Young Writer, चंदौली। सैयदराजा थाने के मनराजपुर में युवती के मौत का मामले की गुत्थी उलझती नजर आ रही है। उम्मीद थी कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी तो मृतका गुड़िया यादव के मौत मामला स्पष्ट हो जाएगा, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण ही अस्पष्ट रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बाएं जबड़े के नीचे चोट व गले में खरोच के निशान का उल्लेख किया गया है, जिससे प्रथम दृष्टयता लोग गुड़िया यादव पर हुए आघात के निशान के तौर पर देख रहे हैं जो हो ना हो मौत की कारण हो सकता है। फिलहाल इस मामले में विसरा परीक्षण कराया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में सैयदराजा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया है।
विदित हो कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव में सैयदराजा थाना पुलिस वांछित अभियुक्त कन्हैया यादव की धर-पकड़ के लिए उसके घर पहुंचे। कुछ देर बाद सैयदराजा पुलिस मनराजपुर से लौट आयी, लेकिन इस बीच कन्हैया यादव के घर न जाने ऐसा क्या हुआ कि कन्हैया यादव की बड़ी पुत्री की मौत हो गयी, वहीं घायलावस्था में पड़ी थी। कन्हैया यादव का पुत्र जब घर लौटा तो पुलिस पर एक बड़ा आरोप लगा डाला। परिजनों ने सैयदराजा थाना प्रभारी समेत पुलिस बल पर जिसमें महिला आरक्षी भी शामिल हैं। उनके द्वारा कन्हैया यादव के बेटियों के साथ मारपीट करने व गुड़िया उर्फ निशा को मारपीट कर मौत के घाट उतारने का गंभीर आरोप लगाते हुए मनराजपुर के ग्रामीण हाइवे पर उतर आए और चक्काजाम कर दिया। मामला अचानक तूल पकड़ा तो मौके पर एसपी समेत तमाम आला पुलिस अफसर व समाजवादी पार्टी के लोग इकट्ठा हो गए। इस दौरान हालात को देखते हुए पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर सैयदराजा थाना प्रभारी समेत अन्य आरोपी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध मुकदमा कायम किया। साथ ही शव को देर रात गए पंचनामा कर कड़ी सुरक्षा के बीच पोस्टमार्टम हाउस ले गए, जहां अलसुबह पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूर्ण हुई। इस दौरान सभी की निगाहे पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकीं थी। ऐसे में चिकित्सकों के त्रिस्तरीय पैनल ने जब रिपोर्ट जारी किया तो मौत के कारणों का पता नहीं चलने की उल्लेख किया। इसके साथ ही गुड़िया के गले में खरोच व बाएं जबड़े पर चोट के निशान का उल्लेख किया है। फिलहाल मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं होने के कारण बिसरा परीक्षण हेतु प्रिजर्व किया गया है। एसपी के मुताबिक अन्य साक्ष्यों के आधार पर विवेचना की कार्यवाही को संपादित किया जा रहा है।