भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह के सहयोग से नौगढ़ थाने में कतिपय मेठों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Young Writer, नौगढ़। पंजाब प्रांत में गन्ना की कटाई के नाम पर ले जाए गए मजदूरों की घर वापसी व उनके पारिश्रमिक के भुगतान के लिए चक्कर काट रहे परिजनों को भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह का साथ व सहयोग मिला तो उनके दर्द को बांटने के लिए पुलिस-प्रशासन आगे आया। भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह की निगरानी में नौगढ़ थाने में मजदूरों को लेकर जाने वाले कतिपय मेठ जीउत, रामबली, रामखेलावन व राजू के विरूद्ध मुकदमा दर्ज हुआ। इसके साथ ही मजदूरों की वापसी की उम्मीदें परिजनों में जगी है। भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने इस प्रकरण को बेहद गंभीर बताया। कहा कि जनपद के नौगढ़ ही नहीं चंदौली मुख्यालय से सटे बिसौरी गांव से भी मुसहर जाति के कई श्रमिकों को मजदूरी के नाम पर महाराष्ट्र ले जाया गया था, जिन्हें वहां बंधुआ मजदूर की तरह काम लिया गया और मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ। प्रकरण संज्ञान में आने के बाद चंदौली पुलिस के साथ ही महाराष्ट्र पुलिस का सहयोग लेकर मजदूरों की घर वापसी कराई गयी। बताया कि बिसौरी के 35 श्रमिक सकुशल अपने घर लौट चुके हैं। उन्हें बतौर बंधुआ मजदूर महाराष्ट्र में बेचने वाला शख्स वही है जिसने नौगढ़ के श्रमिकों को गन्ना की कटाई के नाम पर बाहर लेकर गया है जो आज भी अपने घर-परिवार से दूर हैं और उन्हें बाहर मजदूरी नहीं दी जा रही है।
विदित हो कि पंजाब प्रांत में गन्ना की कटाई करने के लिए गया थाना क्षेत्र के बाघीं मंगरही व विनायकपुर गांव निवासी दो दर्जन से अधिक मजदूरांे का दल की घर वापसी व मजदूरी की भुगतान नहीं होने से परिजनों का दो दिनों पूर्व थाने में तहरीर देकर के न्याय की गुहार लगाए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो पायी थी। इसी बीच भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह की पहल पर सोमवार को मजदूरों के मेठ जीऊत रामबली रामखेलावन व राजू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ।
इस बारे में बताया जाता है कि चकिया कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर शिकारगंज निवासी जीऊत व रामबली ने करीब एक माह पूर्व नौगढ थाना क्षेत्र के बाघीं मलेवर (विनायकपुर) मंगरही गांव निवासी मुसहर जाति के कुल 24 मजदूर मोहन बद्दू दिनेश अजीत पुनवासी शेखर अलगू राजेश श्यामसुंदर कमलेश विजयी मनोज निरहू शेखर इत्यादि को पंजाब प्रांत में ठेकेदार राजू पाटिल के माध्यम से गन्ना कटाई कार्य करने के लिए ले जाया गया है। मजदूरों के परिजन मालती, पार्वती, किरन, चन्द्रावती व प्रेमनाथ ने नौगढ़ थाने पर तहरीर देकर के बताया है कि मजदूरों की मजदूरी नहीं मिलने के साथ ही घर वापसी भी नहीं हो रही है, जिससे मजदूरों के मेठ जीऊत व रामबली मुसहर निवासी सीतापुर शिकारगंज चकिया पर आशंका प्रतीत हो रही है कि मजदूरों को बेच दिया गया है या मजदूरों के साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है। प्रभारी थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मजदूरों के परिजनों की तहरील पर मेठ जीऊत व रामबली निवासी सीतापुर शिकारगंज कोतवाली चकिया व राजू तथा रामखेलावन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर के कार्यवाही की गई है।