सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा के बाद शाम के वक्त अलीनगर में सपा नेता अंकित यादव को मारी को गोली
Young Writer, चंदौली। जनपद के रामगढ़ में एक तरह सीएम योगी आदित्यनाथ बेहतर कानून-व्यवस्था का दंभ व सरकारी बुल्डोजर की ताकत का जिक्र कर रहे थे, उधर दूसरी ओर सपा के फायर ब्रांड छात्र नेता अंकित यादव को बदमाशों ने गोली मार दी। इस घटना से जहां चंदौली पुलिस के इकबाल पर एक बार फिर सवाल उठे। वहीं दूसरी ओर चंद घंटों में ही योगी आदित्यनाथ के कानून-व्यवस्था के दावे को बदमाशों के हौसले ने झूठा साबित कर दिया है। फिलहाल अंकित यादव ट्रामा सेंटर में मृत्यु से संघर्ष कर रहे है।
समाजवादी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अंकित यादव अलीनगर स्थित अपने आवास के पास खड़े होकर थे तभी हथियारों से लैस बदमाश सपा नेता के पास आए और उन्हें लक्ष्य कर फायर करना चाहा, लेकिन सपा नेता अंकित यादव ने दिलेरी दिखाई और बदमाशों से काफी देर तक लोहा किया। इस बीच छिनाछपटी में बदमाश के पास में पड़े असलहे से गोली चली जो अंकित यादव के पैर में लग गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार बदमाशों ने मौके पर तीन फायर किए, जिसमें एक गोली अंकित यादव को लगी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले। इसके बाद वहां मौजूद अंकित के भाई पुलिस को सूचना देने के साथ उसे तत्काल स्थानीय निजी अस्पताल में ले गए। सूचना के बाद पुलिस ने सपा नेता अंकित यादव को लेकर बेहतर ईलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले गए। जानकारी के बाद युवा समाजवादियों में आक्रोश की लहर दौड़ पड़ी। मौके पर मौजूद सपा नेता अंकित यादव के भाई आनन्द यादव मुताबिक गोली किसी सुनील यादव नाम के व्यक्ति द्वारा चलाई गयी है। फिलहाल ट्रामा सेंटर में सपा नेता अंकित यादव का ईलाज चल रहा है और भारी संख्या युवा सपाइयों के पहुंच रहे हैं।