Young Writer, चंदौली। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष बलिराम यादव मंगलवार को पुलिस हिरासत में बेल के इंतजार में देर शाम अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट एफटीसी-प्रथम की अदालत द्वारा सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित किए जाने के बाद जेल जाना पड़ा। इस दौरान समाजवादी पार्टी का अधिवक्ता पैनल अजय मौर्या व सुनील सिंह मुखिया की नेतृत्व में देर शाम तक कोर्ट में समाजवादी साथियों की रिहाई के लिए प्रयासरत रहे। लेकिन कोर्ट ने फैसला सुरक्षित के बाद देर शाम करीब छह बजे बेल के लिए आठ दिसंबर की तिथि निर्धारित कर दी। ऐसे में बेल का इंतजार कर रहे पूर्व अध्यक्ष बलिराम यादव, सदानन्द सिंह यादव, परमहंस यादव, राहुल चौहान को जेल जाना पड़ा। वहीं कोर्ट ने सपा के अधिवक्ता पैनल की पैरवी पर सीएम योगी आदित्यनाथ को काला झंडा दिखाने वाले सौरभ भारती को बेल पर रिहा करने का हुक्म अता फरमाया है। इससे बेल के प्रयास में लगे सपा के अधिवक्ता पैनल के लोगों देर शाम निराशा हाथ लगी है। विदित हो कि इन लोगों को पुलिस ने सोमवार की देर शाम गिरफ्तार किया था।