Young Writer, चकिया। भाकपा(माले) तथा अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने तहसील क्षेत्र के खखड़ा गांव में दबंगों द्वारा गायों को जिंदा जलाने के मामले में इलिया पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने के विरोध में बुधवार को प्रदर्शन किया। इसके बाद तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। कहा कि इलिया पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान भाकपा (माले) जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने अवगत कराया कि तहसील क्षेत्र के शहाबगंज विकासखंड के खखड़ा गांव निवासी गरीब रामू यादव द्वारा मजदूरी का बकाया मांगने पर दबंगों द्वारा पेट्रोल छिड़ककर मड़ई में आग लगा दी। इस घटना में मड़ई में बंधी 6 गाय व 2 बकरियां जलकर मर गई थी। घटना के समय विरोध करते समय दबंगों द्वारा रामू और उसके पिता के साथ मारपीट भी की गई थी। मामले में इलिया पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने के बावजूद दबंग आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। चेताया कि पीड़ित पक्ष को मुआवजे की धनराशि और पुलिस द्वारा जल्द कोई कार्यवाही नहीं की गई तो मामले को लेकर आंदोलन तेज किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में बिजई राम, रमेश चौहान, रामू यादव सहित तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे।