रेवसा के पास अलीनगर थाना पुलिस व पुलिस तस्करों में हुई मुठभेड़‚ आधा दर्जन असलहा बरामद
Young Writer, चंदौली। जुर्म व जरायम के रोकथाम के मद्देनजर सक्रिय अलीनगर पुलिस की सोमवार की रात असलहों से लैस पशु तस्कारों से मुठभेड़ हो गयी। उक्त मुठभेड़ में पुलिस ने घेरकर छह तस्करों को दबोच लिया। साथ ही चार वाहनों पर लादे गए 79 मवेशी बरामद किए, जिसमें दो मृत अवस्था में मिले। इसके अलावा पुलिस को तस्करों के पास से आधा दर्जन असलहा व जिन्दा कारतूस भी बरामद हुआ है। पुलिस ने पकड़े गए सभी तस्कारों को सम्बन्धित धाराओं में निरूद्ध कर जेल भेज दिया। उक्त प्रकरण का थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम ने मंगलवार को थाने में खुलासा किया।
इस बाबत उन्होंने बताया कि गोवंश की तस्करी में लिप्त तस्करों के विरूद्ध जीरो टालरेंस की नीति के तहत प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं अपराध नियंत्रण हेतु अलीनगर थाना पुलिस रात्रि गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बनारस की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति रेकी करते हुए आ रहे हैं जिनके पीछे एक कन्टेनर यूपी 77 एएन 4903 व दो ट्रक संख्या क्रमशः यूपी 65 सीटी 9862 व यूपी 44टी 4906 तथा एक डीसीएम 407 टाटा, यूपी 61 के 9725 जिसमें गोवंश लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते बंगाल ले जा रहे हैं। सूचना के बाद हरकत में आयी पुलिस टीम ने रेवसा के पास एनएच-02 पर जाम लगाकर वाराणसी की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। इसी बीच एक मोटरसाइकिल और उसके पीछे आ रहे चार ट्रक कन्टेनर जो कि पुलिस द्वारा लगाये गये जाम में फंस गये और कोई रास्ता न देखकर मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों में से पीछे बैठे व्यक्ति व आगे चल रहे कन्टेनर से उतरकर एक व्यक्ति बहां से बचकर भागने के प्रयास में पुलिस पार्टी पर अचानक फायर कर दिया। इसके बाद पुलिस बल द्वारा घेर कर मौके पर सभी वाहनों को रोक लिया गया। पुलिस ने रात्रि 08 बजे मोटरसाइकिल व ट्रक-कन्टेनर में सवार कुल छह शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनकी तलाशी में 06 तमंचा, 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। कन्टेनर ट्रक की चेकिंग में कुल 77 राशि जिन्दा व दो राशि मृत गोवंश बरामद हैं।
इनसेट–––
पकड़े गए अभियुक्तों का विवरण
चंदौली। रेवसा के पास हाइवे पर पुलिस मुठभेड़ में आधा दर्जन पशु तस्कर पकड़े गए, जिसमें ओमकार यादव पुत्र भोला यादव निवासी आलमपुर थाना अलीनगर जनपद-चन्दौली, राजू यादव पुत्र अजय यादव निवासी बसन्तू की मडई थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, गिरिश सिंह पुत्र स्वर्गीय रामकेर सिंह निवासी नरायनपुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर, मनोज यादव पुत्र भूल्लन यादव निवासी भेउडी संदहा चौकी चिरईगांव, थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी, सुरेन्द्र यादव पुत्र रामवचन यादव निवासी कवई पहाडपुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली तथा हरिगोबिन्द पुत्र मुन्नी लाल निवासी रेउसा थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर शामिल हैं।