6.1 C
New York
Monday, February 17, 2025

Buy now

सैयदराजा थाना व क्राइम ब्रांच ने 15 लाख की शराब संग हरियाणा के पांच तस्कर पकड़े

- Advertisement -


चंदौली। सैयदराजा थाना पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर की कार्यवाही में शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस दल द्वारा पांच शराब तस्कारों को दबोचने के साथ ही डीसीएम पर लगे 1760 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी, जिसकी कीमत 15 लाख रुपये बतायी जा रही है। उक्त मामले का एएसपी दयाराम सरोज ने पुलिस लाइन सभागार में खुलासा किया और पुलिस दल की पीठ थपथपाई।
उन्होंने बताया कि सर्विलास टीम व थाना सैयदराजा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा नौबतपुर बार्डर पर भौगोलिक व इलेक्ट्रानिक सूचना संकलन के लिए गश्त पर थी। तभी सूचना प्राप्त हुई कि हाइवे पर एक क्रेटा कार में सवार तीन व्यक्ति जो शराब तस्कर हैं अवैध शराब को अपने क्रेटा कार व पीछे एक डीसीएम में लादकर बेचने के लिए बिहार जा रहे हैं। दोनों वाहनों में भारी मात्रा में शराब मौजूद है। इसके बाद पुलिस दल ने नौबतपुर पुलिस बूथ के पास शनिवार की सुबह दोनों वाहनों को रोका और चेक किया तो उसमें 5484 बोतल अवैध अंग्रजी शराब पायी गयी, जो कुटरचित दस्तावेज निरमा वाशिंग पाउडर की बिल्टी पर हरियाणा से बिहार के लिए जा रही थी। वाहन के साथ-साथ पुलिस ने तस्कारेां को हिरासत में ले लिया और थाने ले गयी। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह में काम करते हैं। पिछले तीन वर्षों से फर्जी दस्तावेज के सहारे शराब को बिहार में बेचने का कार्य करते चले आ रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्त विकास यादव, प्रवीण यादव, राजकुमार व राकेश कुमार सभी हरियाणा प्रांत के निवासी हैं। वहीं पांचवा तस्कर अशोक कुमार यूपी के हापुड़ का रहने वाला है। पुलिस को 5484 शीशी अवैध शराब के साथ तीन मोबाइल फोन व 5250 रुपये नकदी तस्करों के पास से मिला। टीम में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत, स्वाट प्रभारी राजीव सिंह, अजीत कुमार सिंह, देवेन्द्र सिंह यादव, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, शिवबाबू यादव, अमित यादव, भुल्लन यादव स्वाट, प्रेम प्रकाश यादव आदि शामिल रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights