Young Writer, चहनियां। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल घटना में सम्मिलित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बलुआ राजीव कुमार सिंह ने अमिलाई में मौत के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार लिया है। अमिलाई गांव में मंगलवार की देर रात को सुभाष पासवान के घर तिलक समारोह में आर्केस्टा के दौरान हुई मारपीट में 70 वर्षीय महिला राधिका देवी की मौत हो गयी थी। बलुआ पुलिस ने बिधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया।
बताते हैं कि अमिलाई गांव में सुभाष पासवान के पुत्र योगेश पासवान का मंगलवार को तिलक था। जो मुन्ना पासवान, सिकरौली, भभुआ, बिहार से तिलक चढ़ाने आये थे। तिलक समारोह बीतने के पश्चात लड़का पक्ष द्वारा आर्केस्टा का आयोजन था। आर्केस्टा में दलित बस्ती के लोग नर्तकियों को पैसा थमाने के दौरान बदतमीजी करने लगे। जिसपर तिलक समारोह में आए रिश्तेदारों व परिजनों ने मना किया तो मारपीट पर उतारू हो गए। कुछ लोगों के समझाने पर वे मान गये। किन्तु कुछ ही देर बार लाठी-डंडे, रॉड लेकर आर्केस्टा में बैठे लोगों पर हमला बोल दिया। उस दौरान बीचबचाव करने आई दादी राधिका देवी को भी मारपीट कर हत्या कर दी। वहीं गांव के चार लोग घायल हो गए, जिसमे चौकीदार की हालत गम्भीर है। उपद्रवियों ने तिलक समारोह में तिलक चढ़ाने आये रिश्तेदारों की आधा दर्जन कार व बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। परिजनों द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने 5 नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई। जिसमे एक अभियुक्त को पुलिस ने बुधवार को हिरासत में ले लिया था। बलुआ थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह मय फोर्स मुखबिर की सूचना पर रमौली बाजार से बुधवार की देर रात को दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। बलुआ थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि बिरेन्द्र कुमार व अनिल उर्फ हिरन, परिजनों के बयान के आधार पर मारपीट के दौरान मौजूद थे। अभी तीन और नामजद की तलाश की जा रही है। इसके अलावा अज्ञात की जांच कर जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी। गिरफ्तार करने वालो में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, भृगुनाथ यादव, उपेंद्र सिंह उपस्थित थे।