32 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

अस्सी लाख नकदी के साथ तीन धराए,खुद को बता रहे व्यापारी

- Advertisement -


डीडीयू नगर। डीडीयू रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम नूतन वर्ष के आगमन के मद्देनजर संदिग्ध व्यक्तियों व सामानों की जांच पड़ताल कर रही थी। जांच के दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर तीन लोग संदिग्ध दिखाई दिए। इनके झोले की तलाशी लेने पर उसमें 80 लाख रुपये मिला। पूछने पर इसके बाबत कोई कागजात नहीं दिखा सके। पुलिस ने दोनों को पकड़ कर जीआरपी थाने ले आई और आगे की कार्रवाई में जुट गई। जीआरपी की सूचना पर पहुंची आयकर वाराणसी की टीम रुपये और आरोपियों को अपने साथ ले गई। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम करेगी।
इस बाबत पुलिस क्षेत्राधिकारी जीआरपी वाराणसी कुंअर प्रभात सिंह ने बताया कि नववर्ष को देखते हुए जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम लगातार स्टेशन पर गश्त कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में संयुक्त टीम गश्त करते हुए प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची। तभी उन्हें तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। उनके बैग की तलाशी लेने पर उसमें सफेद प्लास्टिक के झोले में रुपये के बंडल दिखाई दिए। रुपयों के बारे में तीनों कुछ बोल नहीं सके और न ही कोई कागजात दिखा सके। पुलिस तीनों को लेकर थाने ले आई।यहां झोले में रखे नोटों की गिनती करने पर कुल 80 लाख रुपये बरामद हुए। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम क्रमश: परितोष उर्फ शुभंकर नसकोर निवासी विशेश्वरपुर थाना उल्लोबेरिया जिला हावड़ा, पश्चिम बंगाल, सीमांतों निवासी सिप चक थाना जंगीबाड़ा जिला हुगली, पश्चिम बंगाल, सुजान मिस्त्री निवासी आटानोगेट थाना सामपुर जिला हावड़ा पं. बंगाल) बताया। तीनों ने बताया कि वे सोने चांदी के गहनों का काम करते है। इसी का पैसा लेकर वाराणसी से कोलकाता जा रहे थे। सीओ ने बताया कि रुपयों के बरामदगी की सूचना पर पहुंची आयकर विभाग वराणसी की टीम रुपये और आरोपियों को अपने कब्जे में ले लिया। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग करेगी।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights