लाकरधारकों ने चोरी की सूचना बैंक और चंदौली पुलिस को दी
Young Writer, चंदौली। इंडियन बैंक शाखा के लाकरों में हुई सेंधमारी के दूसरे दिन मंगलवार को बैंक के लाकरधारक हलकान व परेशान नजर आए। दूसरे दिन भी सुबह बैंक शाखा परिसर में घुसने पर लगे प्रतिबंध से लाकरधारियों का गुस्सा फूटा तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति तनावपूर्ण होता देखा पुलिस व बैंक कर्मियों ने सूझबूझ दिखाई और एक-एक लाकरधारी को अंदर भेजकर उनके लाकरों का मुआयना कराया। इस दौरान बैंक ने सूची जारी करके लाकर तोड़े जाने की जानकारी दी, जिसमें लाकर नंबर 24 को तोड़ने का प्रयास हुआ, लेकिन चोर उसमें रखा आभूषण चोरी नहीं कर पाए। चोरी की पुष्टि होने के बाद लाकरधारियों ने चोरी गए आभूषण व अन्य कीमती सामान की लिखित सूचना बैंक को दी और बैंक द्वारा प्रदत्त प्राप्ति की प्रति चंदौली कोतवाली को मुहैया कराया।

इंडियान बैंक की ओर से जारी तोड़े गए लाकरों की सूची के मुताबिक चार नंबर लाकर गणेश सिंह, छह नंबर लाकर सर्वेश सिंह, आठ नंबर लाकर अजय कुमार सिंह, 10 नंबर लाकर दिनेश सिंह, 11 नंबर लाकर अजय कुमार सिंह, 12 नंबर लाकर राजेंद्र प्रसाद, 15 नंबर लाकर प्रवीण कुमार मिश्रा, 16 नंबर लाकर विनोद कुमार सिंह, 18 नंबर लाकर अश्वनी सिंह, 19 नंबर लाकर इंद्रजीत सिंह, 22 नंबर लाकर लोकनाथ सिंह, 25 नंबर लाकर जगदम्बा लाल, 26 नंबर लाकर सीमा सिंह, 27 नंबर लाकर सुधा सिंह, 28 नंबर लाकर प्रवेश पांडेय, 30 नंबर लाकर अमर देव पांडेय, 32 नंबर लाकर आनंद प्रताप तिवारी, 33 नंबर लाकर भुवनेश्वर सिंह, 34 नंबर लाकर मीना देवी, 36 नंबर लाकर रामेश्वर सिंह, 38 नंबर लाकर कृपा शंकर सिंह, 39 व 40 नंबर लाकर नवीन कुमार दास, 41 नंबर लाकर अनुराधा देवी, 42 नंबर लाकर अनील श्रीवास्तव, 44 नंबर लाकर विनोद कुमार सिंह, 46 नंबर लाकर उर्मिला देवी, 47 नंबर लाकर शिवेंद्र मौर्या, 48 नंबर लाकर शिवेंद्र प्रताप सिंह, 49 नंबर लाकर बिनोद कुमार, 50 नंबर गौतम त्रिपाठी, 51 नंबर बृजेश चंद श्रीवास्तव, 53 नंबर लाकर मेवा लाल, 54 नंबर लाकर सचिदानंद, 57 नंबर लाकर पल्लवी चौहान, 58 नंबर लाकर संतोष कुमार सिंह, 59 नंबर लाकर विजय प्रताप सिंह, 60 नंबर लाकर सुजीत कुमार सिंह को आवंटित था, जिन्हें चोरों द्वारा निशाना बनाया गया। इन लाकरों में रखा गया कीमती आभूषण व सामान चोर चुरा ले गए, जिसकी जानकारी लाकरधारियों ने लिखित रूप से बैंक को दी और बैंक से प्राप्त प्राप्ति के साथ चंदौली पुलिस को तहरीर देकर चोरी गए आभूषणों की सूचना दी। जिनके लाकरों को चोरी हुई थी उनके चेहरे पर निराशा व उदासी साफ झलक रही थी। वहीं 24 नंबर लाकर जो विनोद कुमार पांडेय को आवंटित था, जिसे चोरों ने गैस कटर से काटने का प्रयास किया, लेकिन चोर उसमें पड़े आभूषण को चुरा नहीं पाए।