6.5 C
New York
Tuesday, February 4, 2025

Buy now

इंडियन बैंक चोरीः सूचना देने वाले को 50 हजार का ईनाम

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। इंडियन बैंक के लाकरों में हुई चोरी के मामले में जनपद पुलिस चोरों की धर-पकड़ के लिए सक्रिय है। इस कड़ी में पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों की सूचना देने पर 50 हजार का ईनाम रखा है। यह जानकारी आम-आवाम तक पहुंचे। इसके लिए पुलिस की ओर से शनिवार को जगह-जगह सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त तस्वीर को चस्पा किया। साथ ही लोगों को चोरी के बाबत सूचना देने पर नकद ईनाम राशि की जानकारी भी दी। चंदौली पोस्ट आफिस पर पोस्टर चस्पा करने के दौरान वहां भारी-भीड़ जमा हो गई और एक बार फिर लोग चोरी की घटना की चर्चा करते हुए सुने गए।

विदित हो कि गत दिनों एसपी आवास के समीप स्थित इंडियन बैंक शाखा में चोरों ने सेंधमारी की और अंदर घुस गए। इसके बाद चोरों द्वारा बैंक शाखा में रखे लाकरों को निशाना बनाया गया। चोरों ने बकाएदे गैस कटर से 40 लाकर को काटकर उसमें रखे करीब 15 से 20 करोड़ रुपये के आभूषण व अन्य कीमती सामान उड़ा दिया। अगली सुबह चोरी की घटना की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एएसपी, सीओ के अलावा क्राइम ब्रांच, फोरेंसिक टीम डाग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ बैंक के आसपास से मिले गैस सिलेंडर व अन्य चोरी के उपकरण के सहारे चोरों को पकड़ने में लग गई। मामला इतना गंभीर था कि एडीजी रामकुमार व आईजी के सत्यनारायण को चंदौली आना पड़ा। उक्त प्रकरण में एक तरफ जहां लाकरधारियों का दबाव है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस महकमे के आला अफसरों द्वारा प्रकरण की मानिटरिंग हो रही है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस की कई टीमें प्रांत और दूसरे प्रांतों में छानबीन कर रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर चोरी से जुड़ी जानकारी एकत्रित कर चोरों तक पहुंचने की कड़ियां जोड़ी जा रही है। इसी कड़ी में आमजन को आगाह करने व उनसे मदद प्राप्त करने के लिए चोरों पर 50 हजार का ईनाम रखते हुए उनके सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त फोटो को सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया जा रहा है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights