इलिया।थाना क्षेत्र के खिलची गांव के समीप बदमाशों ने स्वर्ण व्यापारी को गोली मारकर घायल कर दिया।वहीं बदमाश छिनैती करने में असफल होकर फरार हो गये।घायल युवक का इलाज जिलाचिकित्सालय में कराया जा रहा है।इलिया कस्बा के शंकर साह का पुत्र धर्मेंद्र कुमार 28 वर्ष शहाबगंज थाना क्षेत्र के सवैया महलवार गांव में स्वर्ण आभूषण की दुकान चलाता है।शुक्रवार की शाम को दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था।वह जैसे ही खिलची गांव के पास पहुंचा था तभी हौशला बुलंद बदमाशों ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया।घायला अवस्था में युवक मोटरसाइकिल चलाता हुआ।थाना गेट पर गिर गया।सूचना पाकर पहुंचे परिजन व पुलिस ने इलाज के लिए जिलाचिकित्सालय ले गये।वही पुलिस मामले के छानबीन में जूटी हुई थी।घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कम मच गया।