Young Writer, चकिया। नगर के वार्ड नंबर 11, झंडा गली मार्केट में सरकारी चौक के पास से गुरुवार की दोपहर उचक्को न ने मोटरसाइकिल की डिग्गी तोड़कर बैग में रखें एक लाख चौदह हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया। भुक्तभोगी ने घटना के बाबत लिखित तहरीर कोतवाली पुलिस को दे दी है पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में लगी है।
कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव निवासी किसान शशि प्रकाश दुबे अपने पुत्र अंश के साथ गुरुवार की दोपहर 01ः50 मिनट पर यूनियन बैंक की शाखा पहुंचे। वहां से एक लाख दो हजार रुपये निकाले। निकाले गए रुपयों में से दो हजार रुपये उन्होंने अपने जेब में रख लिया और एक लाख रुपये को बैग में रखकर मोटरसाइकिल की डिग्गी में रख दिया। बैग में पहले से 14 हजार रूपये मौजूद थे। बैंक से बाहर निकलने के बाद शशि प्रकाश अपने बेटे के साथ झंडा गली मार्केट में सरकारी चौक के पास एक जनरल स्टोर की दुकान पर बेटे को कैरम बोर्ड दिलाने चले गए। दुकान से कैरम बोर्ड खरीदने के बाद जैसे ही वह बाहर पहुंचे बाइक की डिग्गी टूटी हुई देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने आसपास काफी खोजने का प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर मामले की तत्काल जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने झंडा गली मार्केट में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है जल्द ही अपराधी हमारे गिरफ्त में होगा हम सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सायं तकरीबन 4 बजे के आसपास शहाबगंज थाना क्षेत्र के चकिया चंदौली मार्ग पर विशुनपुरवा पेट्रोल पंप पास के कर्मचारियों द्वारा डिग्गी से चोरी किए गए खाली बैग के मिलने की सूचना भुक्तभोगी शशि प्रकाश को दी है। कोतवाल ने बताया कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है जल्द ही चोरी का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।