चंदौली पुलिस को दी चेतावनी, बोले लाकरधारियों को परेशान ना करे पुलिस व बैंक कर्मी
Young Writer, चंदौली। इंडियन बैंक के लाकरों से हुई बड़ी चोरी प्रकरण में सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू बुधवार को चंदौली बैंक शाखा के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पुलिस के इकबाल पर सवाल किया। लाकरधारियों की समस्या को दूर करने की बात बैंक मैनेजर व स्टाफ से की। साथ ही एसपी चंदौली अंकुर अग्रवाल को चेतावनी दी कि एक सप्ताह के अंदर खुलासा नहीं हुआ अगले बुधवार को इंडियन बैंक शाखा चंदौली के बाहर धरना देने की चेतावनी दे डाली।
इस दौरान मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि इंडियन बैंक के लाकर में किसी के नानी के जेवर पड़े थे तो किसी के दादी व पुश्तैनी जेवरात थे। ऐसे में चोरी के बाद बैंक वाले गहरों की रसीद मांग रहे हैं। आखिर इतने पुराने व पुश्तैनी जेवरातों के रसीद लाकरधारी कहां से लेकर आएं। कहा कि मेरे भी जेवरात व अन्य कीमती सामान बैंक लाकरों में रखे गए है, जो अत्यंत सुरक्षित माना जाता है। अब ऐसे में यदि बैंक के लाकरों में सेंधमारी होने लगे तो आमजन का सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है। उन्होंने बैंक मैनेजर व कर्मचारियों को साफ हिदायत दी कि लाकरधारियों को इस विषम परिस्थिति में परेशान ना करें। इस बात जब उन्होंने बैंक मैनेजर से जवाब-तलब किया तो उन्होंने ऊपर से इस बाबत दिशा-निर्देश संबंधित मेल के आने की बात कही। ऐसे में मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि वह गुरुवार को फिर बैंक शाखा आएंगे और उस मेल को देखेंगे कि आखिर चोरी गए जेवरात व कीमती सामान को लेकर बैंक के आला अफसरों का रूख क्या है? उन्होंने जिन लोगों के लाकरों से कीमती सामान चोरी हुए हैं उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि वह हर कदम पर उनके साथ हैं। मनोज डब्लू ने बताया कि लोग खासे परेशान हैं क्योंकि किसी के घर में बेटी की शादी है तो कोई अपने पुश्तैनी गहनों के चोरी हो जाने से आहत है। लिहाजा पुलिस व बैंक कर्मी लाकरधारियों का सहयोग करें और उनका संबल बने। ऐसी परिस्थिति में लाकरधारियों को परेशान ना किया जाय।
अंत में उन्होंने चंदौली के पुलिस महकमे को स्पष्ट चेतावनी दी। कहा कि आदर्श आचार संहिता प्रभावी है तो पुलिस वाले ये ना समझे कि मनमानी करेंगे। कहा कि मैं चुनाव लड़ू या ना लड़ू लेकिन यदि एक सप्ताह के अंदर इस प्रकरण का खुलासा नहीं हुआ तो बुधवार को यहीं बैंक के बाहर धरना देने का काम करूंगा। इस दौरान सपा नेता का साथ पाकर हाल-परेशान बैंक के लाकरधारी में उम्मीद की नई किरण नजर आयी और लोगों ने मनोज सिंह के समर्थन में जमकर नारे भी लगाए।