डीएम के निर्देश पर रात के वक्त प्रशासनिक टीम ने की कार्यवाही
Young Writer, चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह के दिशा-निर्देश पर एसडीएम सदर बुधवार की रात अवैध खनन के खिलाफ जांच अभियान पर रहे। इस दौरान खनन अधिकारी के साथ संयुक्त रूप से टीम गठित कर रात को ताबड़तोड़ बालू लदे वाहनों को पकड़ा और उन पर लदे बालू से संबंधित कागजात तलब किए। एसडीएम की इस कार्यवाही में चार ट्रैक्टर को सीज कर दिया गया। साथ ही दो ट्रकों के चालान की कार्यवाही की गयी। इससे बालू के अवैध परिवहन के कार्य में लिप्त लोगों में हड़कंप की स्थिति रही।
इस बाबत एसडीएम सदर अवनीश कुमार ने बताया कि मध्य रात 12 बजे से अलसुबह पांच बजे तक अभियान चलाया गया, जिसमें सकलडीहा क्षेत्र में प्रमुख मार्गों पर रात के अधेरे मे अवैध रूप बालू का परिवहन कर रहे वाहनों को रोक कर उनके कागजात की जांच-पड़ताल की गयी। इस दौरान ट्रैक्टर-ट्राली पर अत्यधिक मात्रा में बालू लदा हुआ पाया गया। वहीं दो ट्रक भी नियम विरूद्ध तरीके से बालू का परिवहन करते हुए धरे गए। एसडीएम के निर्देश पर ट्रैक्टर-ट्राली को सीज करने की कार्यवाही करते हुए वाहनों को स्थानीय थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं ट्रकों का ई-चालान किया गया। एसडीएम ने बताया कि समय-समय पर ऐसे ही अवैध बालू लदे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा, ताकि इस पर अंकुश लग सके। बताया कि प्रशासन ने ग्रामीणों व स्थानीय लोगों द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों को संज्ञान मे लेकर कार्यवाही अमल में लायी है, जो आगे भी कायम रहेगी।