Young Writer, नौगढ़। काशी वन्य जीव प्रभाग के नौगढ वन रेंज अन्तर्गत औरवाटांड मार्ग के किनारे 2.5 हेक्टेयर आरक्षित वन भूमि मे पौधरोपण कार्य कराए जाने के लिए अग्रिम मृदा कार्य होने मे अतिक्रमणकारियों ने वनकर्मियों का घेराव किया और उन्हें बंधक बना लिया। जानकारी पाकर क्षेत्रीय वन अधिकारी रिजवान अली ने तत्काल नौगढ़ थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर उग्र वनवासीयो को काफी समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी रिजवान अली ने बताया कि औरवाटांड मार्ग के किनारे वन विकास योजना के तहत 2.5 हेक्टेयर आरक्षित वनभूमि मे पौधरोपण का कार्य कराया जाना है। जिसके लिए अग्रिम मृदा कार्य कराए जाने के दौरान आरक्षित वन भूमि में अवैध रूप से बसे मुसहर जाति के दर्जनों की संख्या में लोग एकजुट होकर के रास्ते की मांग को लेकर वनकर्मियों का घेराव कर दिए। जानकारी मिलते ही तत्काल नौगढ थाना पुलिस को सूचना देकर प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज व हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच कर वनवासियों को काफी समझाए बुझाने के बाद मामला शांत कराया गया है। इस दौरान वन दरोगा गुरूदेव सिंह फारेस्टर रामकेर फारेस्ट गार्ड रामजनम गौरव बबुंदर आदि वनकर्मी मौजूद रहे।