सोते समय पीड़ित मनोज प्रजापति पर गत दिनों चलाई थी गोली
Young Writer, चंदौली। एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर वांछितों व वारण्टी अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कंदवा थाना प्रभारी हरिश्चन्द्र सरोज ने गठित टीम के सहयोग से वांछित सूर्य किरण उर्फ शक्तिमान को धर-दबोचा। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे अंरगी पंचायत भवन के सामने सड़क से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त सूर्य किरण उर्फ शक्तिमान के निशान देही पर अभियुक्त के डेरा पर बने पक्के मकान के पश्चिम तरफ रखे ईटो के मध्य से एक तमंचा 12 बोर व एक खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। उक्त मामले में पुलिस मुकदमा कायम कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।
पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि एक वर्ष पूर्व वह मनोज प्रजापति के घर पर गया था। उस वक्त उसके घर पर कोई व्यक्ति नहीं था केवल उसकी लड़की थी, जो चारपाई पर बैठी थी। सूर्य किरण भी उसके बगल में जाकर बैठ गया, जिसे मनोज का बेटा ने देखा और उसकी शिकायत अपने पिता से कर दी। इसके बाद मनोज प्रजापति ने अभियुक्त सूर्य किरण को डाटा-डपटा व मारा पीटा। बताया कि इसके बाद वह जब भी मनोज प्रजापति के घर के सामने से गुजरता था उसे रोककर भला-बुरा कहा जाता था जिससे क्षुब्ध होकर सूर्य किरण द्वारा रात्रि में सोते समय मनोज को गोली मार दी गयी। जिस घटना के बाद पीड़ित पक्ष की शिकायत पर कंदवा पुलिस ने थाना स्थानीय में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी थी। इसी बीच बुधवार को मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी कर धर-दबोचा।