आईएएस प्रेमप्रकाश मीणा ने कुशल प्रशासनिक अनुभव से किया पटाक्षेप
Young Writer, इलिया। एसडीएम चकिया प्रेम प्रकाश मीणा शुक्रवार को बरांव गांव के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कब्रिस्तान में शव दफनाने को लेकर चले आ रहे पुराने विवाद का अपने कुशल प्रशासनिक अनुभव से पटाक्षेप किया। साथ ही उन लोगों को कड़ी हिदायत दी कि जो गांव में तनाव व उन्माद फैलाने पर तुले रहते हैं। उन्होंने चेताया कि यदि गांव की शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किसी भी पक्ष या व्यक्ति द्वारा किया गया तो कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
दरअसल बरांव निवासी जलालुद्दी 72 की गुरुवार को मृत्यु हो गयी थी। इसके बाद उनके शव को कब्रिस्तान में दफनाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए तो स्थिति तनावपूर्ण हो गयी। उक्त विवाद काफी लम्बा चला आ रहा है और इसे लेकर मुस्लिम समाज के अंसारी, साई, धोबी इत्यादि जाति के लोगों के बीच विवाद होता रहा है, जिसमे 2017 में एक बड़े विवाद भी हो चुका है। इसे संज्ञान में लेकर हुए आईएएस प्रेमप्रकाश मीणा शुक्रवार को बरांव पहुंचे और उन्होंने गांव के आराजी नंबर 14 व 16 पर कायम कब्रिस्तान को सभी लोगों के लिए एक समान बताया। कहा कि यहां बिना किसी रोकटोक के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। कोई भी सार्वजनिक कब्रिस्तान किसी सामुदाय विशेष के एकाधिकार के अधीन नहीं माना जाएगा। सभी कब्रिस्तान या अन्य सार्वजनिक प्रयोजन की भूमि पर सभी वर्गों, समुदायों का बराबर का हक होगा। लिहाजा व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।