Young Writer, इलिया। स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की शाम को मालदह नहर त्रिमुहानी के पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया। वहीं उनके निशानदेही पर चार मोटरसाइकिल को भी बरामद किया।
पुलिस को मुखबिर को सूचना मिली की दो शातिर वाहन चोर मालदह गांव के रास्ते मोटरसाइकिल बेचने के लिए बिहार जा रहे हैं।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग मय हमाराहियों पुल के पास रात 10 बजे घेराबंदी कर दिया।कुछ देर बाद मोटरसाइकिल आती दिखाई दिया। जिसे रूकने का इशारा किया तो वह रफ्तार बढ़ाकर भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया, जहां पूछताछ में अमरजीत चौहान थाना इलिया और उसका साथी सतीश चौहान ग्राम सहजौर कोतवाली मुगलसराय का निवासी है। उनके निशानदेही पर तीन अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया। दोनों चोरों ने 27 दिसम्बर 2022 में सीहर गांव में पंचायत भवन से दो बैटरी व इन्वर्टर चोरी की बात कबूली। चोरी का सामान बेचने से प्राप्त धनराशि से अवशेष 3500 रुपये भी बरामद हुआ। इनके ऊपर चोरी का पहले भी इलिया थाने में मुकदमा दर्ज है। थाना प्रभारी ने मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि दोनों शातिर चोर है। मोटरसाइकिल चुरा कर बेचने का कार्य करते हैं।

