Young Writer, शहाबगंज। कस्बा में गली निर्माण कार्य का सोमवार को निररक्षण करने गए प्रधान से कुछ लोग उलझ गए। विवाद इस कदर बढ़ा कि मनबढों ने प्रधान समेत दो लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने बीचबचाव कर मामले को शांत किया। वहीं प्रधान का प्राथमिक उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया। पीड़ित प्रधान ने मारपीट करने वाले दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया।
बताते हैं कि शहाबगंज के ग्राम प्रधान रामजीत साहनी 37 वर्ष कस्बा अंतर्गत गली में इंटरलॉकिंग का चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन करने गये थे। उसी समय गांव के दो लोगों मौके पर आए और हो रहे इंटरलाकिंग निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाया और निर्माण कार्य में बाधक बनने लगे। प्रधान ने जब इसका विरोध किया दोनों पक्ष में कहासुनी होने लगी और देखने ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया। यह देख मौके पर निर्माण कार्य में लगे श्रमिक व आसपास के लोगों ने बीचबचाव किया। मारपीट की घटना में घायल प्रधान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और अपना उपचार कराया। साथ ही श्रमिकों के साथ थाने पहुंचकर मारपीट करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई।