Young Writer, चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों बालक की अपहरण कर 20 लाख रुपये फिरौती मांगे जाने के मामले का पुलिस ने 24 घण्टे में पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस टीम ने अपहृत बालक की सकुशल बरामदगी करते हुए घटना में शामिल चार अपहरणकर्ताओं को भी सहपुरी स्थित बगीचे के पास से गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा रविवार को पुलिस लाइन चंदौली (Police Line Chandauli) में एएसपी ऑपरेशन सुखराम भारती ने किया।
उन्होंने बताया कि अलीनगर थाना (Alinagar Police Station) क्षेत्र के गोधना निवासी बसन्त लाल विश्वकर्मा के नाबालिग पुत्र विशाल विश्वकर्मा का अपहरण कर 20 लाख की फिरौती मांगी गई थी। इस सम्बंध में अलीनगर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी व अपहृत की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने प्रभारी निरीक्षक अलीनगर सत्य प्रकाश सिंह व सर्विलांस प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में दो टीमें गठित कर इलेक्ट्रानिक व धरातलीय साक्ष्य संकलन कर चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया था। इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने रविवार को अपहृत विशाल विश्वकर्मा को सकुशल बरामद करते हुए घटना में शामिल कुल चार आरोपियों को साहूपुरी बगीचे के पास से धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी बबुरी थाना क्षेत्र के बाउरी निवासी मनीष कुमार, मिर्जापुर जनपद के अदलहाट थाने के सलाहपुर बरी निवासी इंद्रजीत पासवान, शुभम मौर्या और रोहित कुमार के पास से घटना में प्रयुक्त मारुति वैन भी बरामद कर लिया गया है। एएसपी ऑपरेशन ने बताया कि अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी व अपहृत की सकुशल बरामदगी में शामिल पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक की तरफ से 25 हजार रुपये नगद पुरस्कार की घोषणा की गयी है। पुलिस टीम में अलीनगर थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह, सर्विलांस प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक गंगाधर मौर्या, सुनील कुमार मिश्र, सूरज सिंह।के अलावा पंकज मिश्रा, सुधाकर मिश्रा, प्रेम प्रकाश यादव, नीरज मिश्रा, अजीत कुमार सिंह, गणेश तिवारी शामिल रहे। – News Chandauli