Young Writer, सकलडीहा। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तुलसी आश्रम कस्बा में शनिवार की देर रात चोरों ने एक कपड़ा दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने गैस कटर की मदद से शटर काटकर करीब डेढ़ लाख की साड़ी चुराकर चंपत हो गये। रविवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर दुकानदार परेशान हो गया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस तहरीर लेकर जांच में जुट गयी है।
बताते हैं कि पीथापुर गांव निवासी लाल साहब की तुलसी आश्रम कस्बा में कपड़ा की दुकान है। रोज की भांति शनिवार की शाम को दुकान बंद करके रिश्तेदारी में चला गया। चोरों ने इसकी का फायदा उठाते हुए देर रात को गैस कटर से शटर काटकर दुकान के अंदर घुसे। इसके बाद दुकान में रखा करीब डेढ़ लाख की दो सौ पीस साड़ी चुराकर चंपत हो गए। रविवार की सुबह दुकान की हालत देख दुकानदार परेशान हो गया। घटना को लेकर दुकानदार ने सकलडीहा कोतवाली पुलिस को अवगत कराया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तहरीर लेकर जांच में जुट गयी है। इस बाबत कोतवाल विनोद मिश्रा ने बताया कि मामला की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया संदिग्ध लग रहा है।