Young Writer, चकिया। कोतवाली क्षेत्र के विजयपूरवा सिकंदरपुर गांव स्थित एक निजी महाविद्यालय में बीते शुक्रवार की रात चुनाव ड्यूटी में आए सीआरपीएफ के 36 वर्षीय जवान विपिन दास ने सरकारी राइफल से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जवान के शव को कब्जे में लेकर उसे जिला अस्पताल की मर्चरी में रखवा दिया।
विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सीआरपीएफ के जवानों विजयपुरवा गांव में स्थित एक निजी विद्यालय में रुकी हुई थी। केरल प्रांत के कन्नूर जिले के साउथ बेलार निवासी दासन एमएन का पुत्र विपिन दास एमएन की उड़ीसा में ए/8 बटालियन में तैनाती थी, जहां से विपिन चुनाव ड्यूटी में आया हुआ था। शुक्रवार की रात 10 बजे के आसपास महाविद्यालय की सीढ़ी पर उसने खुद की ड्यूटी राइफल से अपने सिर में गोली मार लीद्य गोली की आवाज सुनकर मौजूद जवान जब तक दौड़कर सीढ़ी के ऊपरी हिस्से में पहुंचते तब तक जवान की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाल राजेश यादव ने जवान के शव को कब्जे में लेकर उसे जिला अस्पताल की मर्चरी में रखवा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, सीआरपीएफ के कमांडेंट राम लखन, एएसपी नक्सल सुखराम भारती और पुलिस क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। सीओ रामवीर सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर सीआरपीएफ के स्पेशल रिकमेंड पर जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए बीएचयू वाराणसी भेजा गया है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई।