Young Writer, सकलडीहा। कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर भोजापुर गांव के समीप चोरी के सामान के साथ एक शातिर चोर को धर-दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास साढ़े बारह सौ रुपए सहित चोरी का समरसेबल पम्प व एक दर्जन स्मार्ट फोन बरामद हुआ। वह पूर्व में भी कोतवाली में विभिन्न धाराओं में वांछित था। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पूर्व में कई मामलों में वांछित शातिर चोर सफेद बोरे व झोले में चोरी के सामान के साथ कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए मौके से चोर को धर-दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास साढ़े बारह सौ रुपए सहित एक सबमर्सिबल पम्प व एक दर्जन स्मार्ट फोन बरामद हुआ। वह इन्हें बेचने के लिए कहीं जा रहा था। पूछताछ के दौरान चोर बरठी निवासी विजय कुमार चतुर्वेदी निकला। जिस पर सकलडीहा कोतवाली में पूर्व में भी विभिन्न मामलों में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा, भूपेश कुशवाहा, भैरव नाथ व अभिषेक यादव सहित अन्य शामिल थे।