30.1 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

दुस्साहसः खखड़ा में ट्रांसफार्मर चोरी का प्रयास विफल

- Advertisement -


जाग हो जाने के बाद ग्रामीणों को आता देख मौके से भाग खड़े हुए चोर
इलिया। जनपद में चोर अब हौसला बुलंद ही नहीं दुस्साहसिक होते जा रहे हैं। इसके पीछे कानून का खौफ चोरों में कम होना और अन्य बहुत से कारण हो सकते हैं। लेकिन इलिया थाना क्षेत्र के खखड़ा गांव में चोरी के प्रयास का जो प्रकरण सामने आया। उससे यह साफ जाहिर है कि चोर अब हौसला बुलंदी की पराकाष्ठा को पार कर दुस्साहसिक हो चुके हैं। फिलहाल चोरों का विद्युत ट्रांसफार्मर को चोरी का प्रयास असफल रहा। जाग हो जाने पर ग्रामीणों ने शोर मचाया तो चोर भाग खड़े हुए। इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया।


बताते हैं कि खखड़ा गांव में तीन चार की संख्या में पहुंचे चोरों ने ट्रांसफार्मर लगे विद्युत पोल को हथौड़ी से तोड़कर गिरा दिया। विद्युत पोल को धराशाई कर ट्रांसफार्मर चोरी की मंशा को चोर सफल बनाते इसके पहले ही। पोल गिरने की तेज आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो चोर ट्रांसफार्मर चोरी के प्रयास को अधूरा छोड़कर मौके से फरार हो गये। वहीं घटनास्थल से कुछ दूरी पर खाली शराब की बोतल और गिलास बरामद हुआ। ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर चोरी की संभावना व्यक्त करते हुए स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। जहां डायल 112 के पुलिस कर्मियों ने रात्रि में ही घटनास्थल का मुआयना किया। देर रात गए विद्युत पोल को गिराकर ट्रांसफार्मर चोरी के प्रयास की इस घटना की चर्चा रविवार को पूरे दिन क्षेत्र में रही। हालांकि चोरों के इस कृत्य के कारण संबंधित इलाके की बिजली गुल रही और रविवार को ग्रामीणों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। 

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights