22.4 C
Chandauli
Sunday, January 25, 2026

Buy now

दो दुकानों का शटर तोड़कर नकदी समेत हजारों सामान चोरी

- Advertisement -

Young Writer, शहाबगंज। कस्बा में गुरुवार की रात दो दुकानों के शटर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी के साथ कीमती समान पर हाथ साफ कर दिया। शुक्रवार की सुबह ताला टूटने की जानकरी होते ही कस्बावासियों में हड़कम मच गया। वहीं चोरों ने पुलिस गश्त पर सवाल खड़े कर दिया। चोरी की सूचना पाकर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने मौका मुआयना कर दूकानदारों से जानकारी लिया।

शहाबगंज कस्बे में चोरों द्वारा तोड़ा गया शटर की कुंडी।

कस्बा में इण्टर कालेज के पास अमरनाथ जायसवाल जनरल स्टोर की दूकान चलाते है। गुरुवार की शाम को दूकान बंद कर घर चले गये। कड़ाके की ठंड की वजह से सड़क सुनसान हो जा रहे है, जिसका फायदा उठाते हुए शटर का ताला तोड़कर गल्ला में रखा 28 हजार रुपये नकद व समान ले गये। वहीं बगल में ही फर्नीचर की मनोउवर अली की भी दूकान है। उसका भी ताला तोड़कर पांच हजार रुपये के सामान चोर साथ ले गए। एक ही रात में दो दुकानों का ताला टूटने से हड़कम मच गया। वहीं पुलिस गश्त भी नाकाफी साबित हो रही है, जबकि तीन दिन पूर्व जायसवाल कटरा में लगे सोलर लाईट की बैटरी भी चुरा ले गये है। उसका भी पता नहीं चला। आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत ब्याप्त है। थाना प्रभारी ने सभी दूकानदारों को सामने लाइट जलाने और सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील किया, जिससे चोरी की घटनाओं की रोकथाम किया जा सके।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights