Young Writer, धानापुर। स्थानीय थाना पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण, अवैध मादक द्रव्य व अवैध शस्त्र की धर पकड़ व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कस्बा स्थित नरौली तिराहा पेट्रोल पंप के पास से एक व्यक्ति को 315 बोर के तमंचे व 315 बोर के एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की पहचान संगम सिंह निवासी दमनपूरा थाना धीना के रूप में हुई है। व्यक्ति को आयुध अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, वहीं दूसरी तरफ वांछित एक अभियुक्त को नरौली चौराहे के पास से गिरफ्तार किया जिसकी पहचान यशवंत यादव करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
चकिया। अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के क्रम में पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शिकारगंज कस्बे में स्थित राजा साहब के पोखरे के पास से बीते रविवार की सायं अवैध 315 बोर के कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की शिकारगंज कस्बे के पास राजा साहब के पोखरे के समीप अवैध असलहे के साथ युवक संदिग्ध स्थिति में है किसी घटना को अंजाम दे सकता है। जिस पर तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर घेराबंदी करके शिकारगंज कस्बा निवासी हाल पता सहजौर मुगलसराय) को गिरफ्तार किया गया जिसने अपना नाम नवाब अली बताया। तलाशी के दौरान युवक के पास से 315 बोर का एक अवैध कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में शिकारगंज कस्बा इंचार्ज विपिन सिंह सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।