Young Writer, चंदौली। नौगढ़ थाना पुलिस ने बुधवार को कौवाघाड़ पुल के पास चेकिंग के दौरान एक कार से स्मगल किए जा रहे 10 लाख रुपये के गांजे को बरामद किया। पुलिस ने वैगनआर कार को रोक कर चेक किया तो उसके अंदर चार बोरियों में भरा 69.3 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने इस कार्यवाही में तीन तस्करों को भी दबोच लिया जो गांजे को बिहार प्रांत के भभुआ से जौनपुर समेत अलग-अलग जनपदों में बेचने के काम में लम्बे समय से संलिप्त हैं। उक्त मामले का एसपी अंकुर अग्रवाल ने गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि थाना नौगढ़ की पुलिस अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चेंकिग व अपराध नियंत्रण के गश्त पर थी। तभी मुखबिर खास से मिली सूचना के बाद कौवाघाड़ पुल के पास ग्राम शाहपुर बैरगाड़, केशार के तरफ से आ रही वैगनार कार यूपी 65 एसी 3700 को रोककर चेक किया। उक्त कार से 04 बोरी में कुल 69 किलो 300 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ। साथ ही पुलिस ने अभियुक्त रविन्द्र खरवार, चन्द्रबोस व रामसागर को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान जिनके पास से 2950 रुपये नकदी व मोबाइल फोन बरामदए हुए। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि जनपद भभुआ बिहार से कम दामो पर अवैध गांजा खरीद कर ग्राम शाहपुर लाते हैं। इसके बाद उसे जौनपुर व आस पास के अन्य जनपदो में फुटकर दुकानदारो को अच्छी कीमत पर बेच देते हैं। बताया कि उनके वाहन में अभिनव यादव व सुनील भी मौजूद थे, जो मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, अवधेश सिंह, विजय राज, लक्ष्मण सिंह, विजय कुमार गौड़, सूरज कुमार, कोमल सिंह, बालकृष्ण यादव, मनीष कुमार साहनी, मनीष कुमार यादव, मेजर सिंह शामिल रहे।