शार्ट-सर्किट के बाद जले सामान को देखता भुक्तभोगी।
नौगढ़। विद्युत शार्ट-सर्किट से मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के हरियाबाद गांव स्थित मनोज मौर्या की जनरल स्टोर की दुकान में आग लग गयी। इस घटना में करीब पांच लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार हरियाबांद गांव निवासी मनोज मौर्या प्रतिदिन की भांति मंगलवार को देर शाम अपनी दुकान किया। दुकान की दूसरी मंजिल पर स्थित आवास में खाना खाकर परिवारीजन सो रहे थे। बुधवार को भोर में लगभग तीन बजे आगलगी से उठ रहे धुआं से घूटन महसूस होने पर सभी लोग काफी घबड़ाहट मे जग गये। कमरे से बाहर निकलते ही चारों तरफ धुंआ-धुआ देख चींख पुकार किए जाने पर गांववासियों का हुजूम मौके पर उमड़ने लगा। तत्काल बिजली काटने के लिए विद्युत उपकेंद्र पर सूचना देकर आग पर काबू पाने का किया गया प्रयास भी असफल हो गया। दुकानदार ने बताया कि आगलगी में दो लैपटॉप, 20 एलसीडी, दो इनवर्टर, दो बैटरी तीन स्टेबलाइजर, 100 बोर्ड, 40 पंखा फर्राटा एक प्रिंटर, 100 मोबाइल ग्राहकों की सहित आदि सामान जल गया। इसका अनुमानित कीमत पांच लाख होगी।