सपा प्रवक्ता ने पुलिस की भूमिका पर उठाए सवाल
Young Writer, चंदौली। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने मनराजपुर की घटना को दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। इसके साथ ही उन्होंने खादी पर कई सवाल खड़े किए। मांग किया कि मनराजपुर की घटना की जांच किसी न्यायिक अधिकारी की निगरानी में कराई जाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। कहा कि मनराजपुर में जब कन्हैया यादव की पुत्री की मौत हुई तो पुलिस ने सर्वप्रथम आत्महत्या की कहानी गढ़ी और अब भी मामले की लीपापोती का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मनराजपुर में पुलिस खुद आरोपी है। ऐसे में आरोपी से मामले की जांच कराना उसकी निष्पक्षता पर ही सवाल है। कहा कि मौत के इस मामले में जहां आरोपी पुलिस कर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए। पुलिस गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर कार्यवाही का दिखावा कर रही है। दुख की इस घड़ी में जब पीड़ित परिवार के प्रति पुलिस व प्रशासनिक अमले की संवेदना होनी चाहिए। ऐसे वक्त पुलिस प्रशासन कन्हैया यादव के पूरे परिवार को अपराधी घोषित करने में जुटा है। सैयदराजा थाने द्वारा मृतक गुड़िया यादव समेत कन्हैया यादव व उनके पुत्र व पुत्रियों के खिलाफ पुराने मुकदमे की खोजबीन कर पटल पर लाना पुलिस की मानसिकता को प्रदर्शित करता है। कहा कि पुलिस कहीं भी छापेमारी करती है तो एक-एक गतिविधियों की वीडियो रिकार्डिंग करती है। अब सवाल उठता है कि मनराजपुर में पुलिस गतिविधि की वीडियो रिकार्डिंग कहां? जनपद पुलिस उसे क्यों छिपा व दबा रही है उसे पटल पर लाया जाए, ताकि लोगों को यह मालूम चल रहे कि वहां कन्हैया यादव के परिवार व पुलिस के बीच क्या हुआ? कहा कि मामले में घायल गुंजन यादव के दवा-ईलाज में भी शिथिलता बरती जा रही है जिसका मेडिकला मुआयना तक नहीं हो पाया है। कहा कि पीड़ित परिवार के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। इस प्रकरण में सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक-एक गतिविधि की जानकारी ले रहे हैं और उन्होंने पीड़ित परिवार से टेलीफोनिक बातचीत कर अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की है।