Young Writer, चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को पुलिस लाइन पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। इस दौरान बाघी निवासी शान्ता गौतम ने स्थानीय थाना पुलिस पर विवादित भूमि पर जबरदस्ती कब्जा कराए जाने की शिकायत दर्ज कराई। कहा कि उक्त जमीन का प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन व पुलिस द्वारा विधि-विरूद्ध तरीके से कब्जा दिलाने का कृत्य किया जा रहा है। मांग किया मौके पर रहे अवैध कब्जे को रोका जाय।
इस दौरान पीड़ित शान्ता गौतम ने बताया कि उसके पिता के नाम 12 बिस्वा जमीन को लेकर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। इसी दौरान तहसीलदार नौगढ़ द्वारा मुकदमा में अपने रिपोर्ट के माध्यम से मौके की सही स्थिति को दर्शाते हुए एसडीएम नौगढ़ को आख्या प्रेषित की थी, लेकिन एसडीएम द्वारा बिना तथ्यों का सही अवलोकन किए बिना ही तहसीलदार नौगढ़ के रिपोर्ट को विपक्षी को लाभ पहुंचाने के लिए निरस्त कर दिया। इसके बाद विपक्षियों द्वारा लगातार जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है। इस बाबत जब उक्त लोगों को कब्जा करने से रोका गया तो उनके द्वारा मारपीटकर राजेश को घायल कर दिया। एसडीएम नौगढ़ के आदेश के खिलाफ वाराणसी मंडलायुक्त के न्यायालय में अपील दाखिल किया गया है, जिसमें सुनवाई की अगली तिथि 21 फरवरी निर्धारित है। लेकिन इसी बीच उक्त विवादित जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके मकान का निर्माण कराया जा रहा है। प्रार्थी ने एसडीएम नौगढ़ व थाना नौगढ़ में प्रार्थना-पत्र देकर इसकी शिकायत दर्ज करायी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। विपक्षियों के अवैध तरीके से कब्जा किए जाने के कृत्य से मौके पर अप्रिय घटना घट सकती है, लिहाजा उक्त प्रकरण में अवैध कब्जे को रोककर मौके पर शांति व्यवस्था कायम की जाय।