चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र माधोपुर स्थित नवीन मंडी समीप बुधवार को पिकअप वाहन के चालक को मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश पिकअप यूपी 65 जीटी 4196 को लेकर भाग निकले। घायल चालक मोहम्मद बबलू का वाराणसी के सिगरा थाना अंतर्गत काशी विद्यापीठ के पीछे घर है। घायल चालक ने बताया कि वह वाराणसी के मुढ़ैला से भाड़े पर दवा बॉक्स लादकर पटना लेकर गया था। वहां से दवा बॉक्स उतार कर चालक वापस आ रहा था कि रास्ते में उसे नींद आने लगी। इसके बाद वह सदर कोतवाली के नवीन मंडी समीप गाड़ी एक ओर रोककर सोने लगा, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने पीछे से आकर पिकअप चालक को मारने पीटने लगे, जिससे वह लहूलुहान हो गया। मौका देख अशोक लीलैंड पिकअप को लेकर फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची यूपी-112 पुलिस ने चालक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज हुआ। इस संबंध में कोतवाल शेषधर पांडेय ने बताया कि मामला संदिग्ध है जिसकी जांच की जा रही है।