Young Writer, चकिया। कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव के हथिनी पहाड़ी के खोचहवा इलाके में गत 20 मार्च को मिले युवक के शव के मामले में गुरुवार को पुलिस ने घटना का पर्दाफाश कर दिया। घटना के साजिशकर्ता बेनी व उसकी पत्नी को पूर्व में गिरफ्तार करने के साथ ही घटना मे शामिल चार अन्य हत्यारोपितो को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मुजफ्फरपुर गांव के बड़ी दलित बस्ती निवासी रामनाथ के पुत्र अजय उर्फ झिल्लू का पड़ोस के ही बेनी के लड़की से पिछले कुछ महीनों से चल रहे प्रेम प्रसंग के मामले में 13 मार्च की रात घर के बाहर मड़ई में सो रहे अजय की लड़की के पिता बेनी उसकी पत्नी कंचन और भतीजा इंदल ने पड़ोस के ही बित्तन, ढुनमून, नन्हे उर्फ बबलू के साथ मिलकर गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने 22 मार्च को मुरारपुर तिराहे से बेनी और कंचन को गिरफ्तार कर लिया था। सख्ती से पूछताछ करने पर बेनी ने कोतवाल को अजय के हत्या के घटनाक्रम और उसमें शामिल लोगों की जानकारी दी। कोतवाल ने बताया कि गुरुवार को मुड़हुआ दक्षिणी गांव के पास से दो बाइक से भाग रहे चारों हत्यारोपितो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त गमछा और एसिड की एक बोतल को कब्जे में ले लिया गया है। कोतवाल ने बताया कि सभी के विरुद्ध साजिश और हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में रामपुर चौकी इंचार्ज गिरीश चंद्र राय, एसआई फुल बदन यादव, कांस्टेबल रमेश कुमार, किशन सरोज, रितेश, प्रवेश मौजूद रहे।