34.3 C
Chandauli
Sunday, May 11, 2025

Buy now

बड़ी सफलताः चंदौली पुलिस ने चोरी की 13 बाइक के साथ दो शातिर चोरों को दबोचा

- Advertisement -

वाराणसी‚ मिर्जापुर व चंदौली जनपद के भीड़भाड़ वाले इलाकों से करते थे चोरी‚ बिहार बेचने देते थे चोरी की हुई बाइक

स्वाट, सर्विलांस व बबुरी थाना पुलिस ने की संयुक्त कार्यवाही

Young Writer, चंदौली। लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं की जांच में लगी जनपद पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। स्वाट टीम, सर्विलांस टीम व बबुरी थाना पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर दो शातिर चोरों को बौरी चौराहे से गिरफ्तार किया। चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई 13 बाइकें बरामद की। पकड़े गए बाइक चोर, जनपद मिर्जापुर, वाराणसी व चंदौली जिला मुख्यालस सिहत मुगलसराय के भीड़भाड़ वाले स्थानों से बाइक चुराकर ग्राम चितौडी चन्द्रप्रभा माइनर के बगल में नलकूप खण्डहर में छिपाकर रखते थे। चोरों द्वारा बिहार में ग्राहक से बात कर ज्यादा से ज्यादा दाम में बेच देते है। शातिर चोर बिहार जाने के लिए शहाबगंज, इलिया होते हुए माल्दह पुलिया वाले रास्ते का इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत को चोरों को जेल भेज दिया।
पुलिस लाइन में शनिवार को घटना का अनावरण करते हुए एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि बौरी चौराहे से पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस कार्यवाही के दौरान उनका एक साथी बाइक से कूद कर भागने में सफल रहा। दोनों उसके साथ मिलकर बाइक चुराते थे। चोरों के पास से बरामद बाइकों प फर्जी नम्बर प्लेट लगे हुए थे। हम तीनो व्यक्ति मिलकर जनपद मिर्जापुर व जनपद वाराणसी व मुगलसराय चन्दौली के भीड भाड वाले स्थानों से मोटरसाइकिल चुराते तथा चोरी की मोटर साइकिल को छुपा कर कही रख देते है। अच्छे खरीदार की तलाश करके मोटर साइकिल को बेच देते है और बताया कि 11 और चोरी की मोटर साइकिल को ग्राम चितौडी चन्द्रप्रभा माइनर के बगल में नलकूप खण्डहर जो मिर्जापुर के बार्डर के पास एकान्त स्थान पर लेकर गये खण्डहर के अन्दर व झाड झंखार मे छिपाकर रखा है। पुलिस ने उनके बताए गए स्थान से 11 वाहनों को बरामद किया। इस प्रकार कुल 13 वाहनों की बरामदगी की गयी। पुलिस ने राजू मुसहर पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण मुसहर, निवासी ग्राम सातोअंवती, थाना नुवांव, जिला भभुआ कैमूर बिहार तथा सुनील मुसहर पुत्र फकीरा निवासी ग्राम महुअर थाना रामगढ कैमूर भभुआ बिहार के विभिन्न मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव, प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, आनन्द कुमार सिंह, विजेन्द्र कुमार सिंह, बबुरी थानाध्यक्ष अमित कुमार, विजय बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।

-Crime News Chandauli

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights