Young Writer, नौगढ़। क्षेत्र के नरकटी में ग्रामीणों को धमकाना और उन्हें चुन-चुनकर मारने जैसी बातों को पुलिस ने संज्ञान में लिया है। उक्त प्रकरण में भाजपा कार्यकर्ता नेता अरविंद तिवारी के खिलाफ नौगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज हुआ। प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज ने बताया कि जनपद सोनभद्र के रिपोर्टिंग पुलिस चौकी अंतर्गत लोहरा गांव निवासी रामआसरे ने थाने पर तहरीर देकर के आरोप लगाया है कि वाहन से भाजपा का प्रचार करने वालो में शामिल अरविंद तिवारी नामक व्यक्ति मारने की धमकी दे रहा है। जो कि आचार संहिता का उल्लंघन व चुनाव प्रभावित हो सकता है। तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों में तरह तरह की प्रतिक्रियाएं ब्याप्त है। उक्त मामले तहरीर देने वाले रामआसरे ने बताया कि उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है, जिससे हम परिजन काफी डरे सहमे व भयभीत है।