Young Writer, नौगढ़। पंजाब प्रांत में गन्ना की कटाई करने के लिए गए थाना क्षेत्र के बाघीं मंगरही विनायकपुर गांव निवासी एक दर्जन से अधिक मजदूरों का दल की घर वापसी व मजदूरी की भुगतान नहीं होने से परेशान परिजनों ने शुक्रवार को थाने में तहरीर देकर के न्याय की गुहार लगाया है।
बताया जाता है कि चकिया कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर शिकारगंज निवासी जीऊत व रामबली ने करीब एक माह पूर्व नौगढ थाना क्षेत्र के बाघीं मलेवर (विनायकपुर) मंगरही गांव निवासी मुसहर जाति के कुल 24 मजदूर मोहन बद्दू दिनेश अजीत पुनवासी शेखर अलगू राजेश श्यामसुंदर कमलेश विजयी मनोज निरहू शेखर आदि को पंजाब प्रांत में ठेकेदार राजू पाटिल के माध्यम से गन्ना कटाई कार्य करने के लिए ले जाया गया है। मजदूरों के परिजन मालती, पार्वती, किरन, चन्द्रावती, प्रेमनाथ ने नौगढ़ थाने पर तहरीर देकर के बताया है कि मजदूरों की मजदूरी नहीं मिलने के साथ ही घर वापसी भी नहीं हो रही है, जिससे मजदूरों के मेठ जीऊत व रामबली मुसहर निवासी सीतापुर शिकारगंज चकिया पर आशंका प्रतीत हो रही है कि मजदूरों को बेच दिया गया है या मजदूरों के साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है। प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज ने बताया कि मामला की जांच पड़ताल की जा रही है। आरोप पुष्ट होने पर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।