Young Writer, डीडीयू नगर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों का चुनाव शनिवार निर्धारित है। जिसको लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद में शराब की दुकानें को 48 घंटे पूर्व ही बंद रखने का आदेश दिया गया था। परंतु इस आदेश को दरकिनार कर शराब की कुछ दुकानदारों ने धड़ल्ले से दुकानें खोली और उसका संचालन किया। शुक्रवार को नगर की गल्ला मंडी स्थित देसी शराब की दुकान पर धड़ल्ले से चोरी चुपके शराब बेची जा रही थी। शराब बिकने की सूचना जैसे ही सोशल मीडिया पर प्रसारित हुई प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर दुकान को बंद कराया गया।
विदित हो कि प्रत्येक चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया जाता है उसके बावजूद भी दुकानदार अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आते हैं वह अपना दुकान का शटर तो बंद कर देते हैं लेकिन अगल-बगल चोरी चुपके शराब बेचकर मोटी रकम व मुनाफा कमाने से बाज नहीं आते हैं।