सैयदराजा पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
Young Writer, चंदौली। सदर ब्लाक क्षेत्र के सुदाव व गायघाट गांव के ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट में घायल युवक की बुधवार को वाराणसी ट्रामा में मौत हो गयी। युवक के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल कर रही है। घटना को लेकर दोनों गांव में तनाव का माहौल है।
बताते है की 19 मार्च को गायघाट गांव के कुछ युवकों द्वारा होली मिलन समारोह के उपलक्ष्य में नाच गाने आयोजन किया गया। जिसको देखने के लिए सुदाव गांव के युवक गायघाट गए हुए थे। नाच गाने के दौरान किसी बात को लेकर दो पक्ष के युवकों में कहासुनी हो लगी। और देखते ही देखते युवक आपस मे मारपीट करने लगे। ग्रामीणों ने युवकों को किसी तरफ समझा बुझाकर शांत कराया। और उनको अपने घर के लिए रवाना कर दिया। 21 मार्च को गांवघाट निवासी अवधेश अपने दोस्त पिंटू यादव के साथ सैयादराज बाजार में गया हुआ था। बाजार से काम खत्म करके वापस अपने घर जा रहा था, तभी भतीजा गांव के समीप सुदाव गांव के युवक पहले से घात लगाए हुए थे। जैसे अवधेश भतीजा गांव के समीप पहुंचा की सुदाव गांव के युवकों ने उस हमला कर दिए। और उसको मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे पिंटू यादव के परिजन व ग्रामीणों ने भी सुदाव गांव के युवकों पर लाठीडंडे से प्रहार करना शुरु कर दिये। जिसमें सुदाव गांव निवासी छोटक अंसारी 23 वर्ष को गंभीर चोट आयी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने छोटक की हालत गंभीर देख तत्काल उसको वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहा बुधवार को इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गयी।घटना को लेकर दोनों गांव में तनाव का माहौल कायम है। वही पुलिस द्वारा दोनों गांव में फोर्स तैनात कर दिया गया। सैयादराजा थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि दो पक्षों के मारपीट की घटना में इलाज़ के दौरान एक युवक की मौत हो गयी है। पुलिस तीन आरोपी कपिल साहनी, सुशील साहनी व पिंटू यादव को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही कर रही है। जल्द ही अन्य आरोपी गिरफ्तार होंगे।