पुलिस ने कुंडा खुर्द गांव में गंगा किनारे से एक व्यक्ति को पकड़ा
Young Writer, मुगलसराय। सीओ सदर अनिल राय की अगुवाई में मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में कुण्डा खुर्द गांव में गंगा किनारे से एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसके पास से निर्मित व अर्द्धनिर्मित अवैध असलहा व असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए। साथ ही अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने उक्त कार्यवाही मुखबिर खास की सूचना पर करते हुए बड़ी संख्या में अवैध असलहे बरामद किए। उक्त प्रकरण की सीओ सदर ने रविवार को खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय ब्रजेश चन्द्र तिवारी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में मुखबिर से सूचना मिली कि कुण्डा खुर्द गांव में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है। सूचना के बाद हरकत में आयी मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने कुण्ड खुर्द गांव में गंगा के तटीय इलाके में छापेमारी कर संजय शर्मा नामक एक व्यक्ति को पकड़ा और पूछताछ के बाद युवक की निशानदेही पर पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए निर्मित, अर्द्धनिर्मित अवैध असलहों व उपकरणों को बरामद किया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह असलहा बनाने का कार्य करता है। जिस पर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय बृजेश चंद्र तिवारी सहित अन्य पुलिस टीम मौजूद रही। सीओ सदर ने बताया कि पुलिस की इस कार्यवाही से अपराध नियंत्रण में प्रभावी मदद मिलेगी। पुलिस लगातार अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चला रही है ताकि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके।