महमूदपुर में हमले में एक ही परिवार के चार लोग घायल
Young Writer, डीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर एक बस्ती स्थित घर में शुक्रवार की देर रात घुसे कुछ लोगों ने घर में सो रही महिला व किशोर समेत दो लड़कियों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना में गृह स्वामी रेखा (35) समेत उनकी पुत्री अर्चना(19), वंदना (17) और पुत्र विकास (15) घायल हो गए। इस हमले में घायलों को गंभीर चोटे आई हैं।
पीड़ित अर्चना ने बताया कि घर में घुसे लोगो ने उनके पिता कुंदन प्रजापति के कमरे की बाहर से कुंडी बंद कर दी थी। इसके बाद धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अचानक हुई इस घटना के बाद मौके पर घायलों की चींख-पुकार से कोहराम मच गया। चींख-पुकार सुनकर जब तक पास-पड़ोस के लोग मौके पर जमा होते हमलावर वहां से भाग निकले थे। घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है। पुलिस ने घायलों को पीपी सेंटर मुगलसराय में भर्ती कराया, जहां से सभी की हालत चिंताजनक देखकर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। पीड़िता अर्चना ने बताया घटना में उसकी छोटी बहन वंदना और भाई विकास की हालत गम्भीर होने पर उन्हें वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कार्य गया है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है।