बिलारीडीह के पास हुए मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, दूसरा भागा
Young Writer, डीडीयू नगर। अलीनगर थाना क्षेत्र के बिलारीडीह गांव के समीप पुलिस व 50 हजार के ईनामी बदमाश के बीच शुक्रवार की अलसुबह मुठभेड़ हो गयी। पुलिस को सामने देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। ऐसे में पुलिस की जवाबी फायरिंग ने बदमाश दिनेश सोनकर घायल हो गया, उसका एक अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहा। सूचना के बाद एसपी अंकुर अग्रवाल व एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी घटनास्थल पर पहुंचे और मुठभेड़ संबंधित जानकारी ली। पकड़ा गया बदमाश गत दिनों शराब व्यवसायी के सेल्समैन से हुई लूट की वारदात में शामिल रहा। घायल बदमाश के पास से तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
दरअसल 21 मार्च को अलीनगर थाना क्षेत्र के खर्रा गांव के पास शराब व्यवसाई सतीश जायसवाल के दो सेल्समैन से अपाचे सवार तीन बदमाशों ने 470000 रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मामले के अनवारण के लिए कई टीमें बनाई थी। तफ्तीश के दौरान पुलिस ने शराब व्यवसाई के पुराने सेल्समैन लल्लू को को पकड़ा और सख्ती की तो उसके पास से लूट के 93000 रुपए बरामद हुआ। साथ ही घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक और लूट की पैसे से खरीदी गई स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी लल्लू ने गैंग में शामिल 50 हजार के इनामी बदमाश दिनेश सोनकर और फरार बदमाश अमन यादव के बारे में जानकारी दी। लल्लू ने पुलिस टीम को बताया कि दोनों बदमाश दिनेश और अमन किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए है और हाइवे पर मौजूद है। इसके बाद पुलिस हाइवे पर सक्रिय हो गयी। अलीनगर थाना क्षेत्र के बिलारीडीह गांव के पास पुलिस टीम और बदमाश से मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाश दिनेश सोनकर के बाएं पैर में गोली लगी है और वह घायल हो गया। वहीं दूसरा बदमाश अमन यादव अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को पुलिस टीम ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। घायल बदमाश जौनपुर का निवासी बताया गया है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी मुखर्जी भी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया।
बदमाशों पर कई संगीन व गंभीर अपराध हैं दर्ज
डीडीयू नगर। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया घायल बदमाश दिनेश सोनकर और फरार अमन यादव ने मिलकर 30 मार्च की मध्य रात वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के राजातालाब इलाके में नेशनल हाईवे 2 पर पेट्रोल पंप से 65 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया है। वहीं 2021 में मुगलसराय इलाके में एक व्यापारी को लूट के नियत से गोली मारी गई थी। आरोपियों ने जौनपुर में एक वर्ष पूर्व ज्वेलरी की दुकान में बड़ी लूट की घटना को अंजाम दे चुका है। बताया कि घायल बदमाश दिनेश सोनकर पर वाराणसी और चंदौली पुलिस द्वारा 25-25 हजार रुपये इनाम घोषित किया है। पकड़े गए बदमाशों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी और इनकी सभी संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा।