34.1 C
Chandauli
Wednesday, July 9, 2025

Buy now

रात में बजा यूनियन बैंक का अलार्म, मचा हड़कंप

- Advertisement -

Young Writer, पड़ाव। स्थानीय चौराहे के पास रात्रि लगभग 10 बजे यूनियन बैंक में एमरजेंसी अलार्म बजने से अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। गौरतलब हो कि स्थानीय चौराहे के समीप सुजाबाद ग्राम सभा में आने वाले एक बिल्डिंग में विभिन्न कंपनियों के आधा दर्जन एटीएम और बैंक है। 10 बजे रात के समय बैंक के बिल्डिंग में इमरजेंसी एलार्म बजने से स्थानीय दुकानदारों और उपस्थित लोगों के बीच खलबली-सी मच गई अलार्म की आवाज इतनी तेज थी कि पूरा चौराहा पर इसकी आवाज गूंजने लगी लगभग इस बिल्डिंग में अलार्म की आवाज सुन दो चौकी की पुलिस छानबीन करने लगी रात के समय बैंक बंद होने के वजह से बाहर से कुछ पता नहीं चल पाया कि किस बैंक का अलार्म बज रहा है, तभी इस बात की सूचना सभी बैंक के ब्रांच मैनेजर को दी गई ब्रांच मैनेजर अपने अपने कर्मचारियों को भेज कर पता करवाया की किस कारण वश ये अलार्म बज रहा तभी यूनियन बैंक के तकनीकी खराबी के वजह से ये अलार्म बज रहा था। अचानक से बैंक का एलार्म बजने से क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है कि कुछ महीने पूर्व चंदौली इंडियन बैंक में लॉकरों को काट कर चोरी हुई थी। वही बैंक खुलने के पश्चात सुबह ब्रांच मैनेजर मनीष कुमार गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तकनीकी खराबी होने की वजह से अलार्म बजा था।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights