Young Writer, सकलडीहा। कस्बा के एक प्रतिष्ठित व्यापारी गिरधारी जायसवाल के गोदाम में एक दबंग युवक ने घुसकर कर्मचारियों पर बीते शनिवार को राड से हमला कर दिया। जिसमें एक कर्मचारी का हाथ फैक्चर हो गया है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। सोमवार को पुनः युवक गोदाम पर पहुंचकर हंगामा मचाने पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
नागेपुर स्थित गांव में गिरधारी जायसवाल की छड़ गाटर की गोदाम है, जहां पर उनका पुत्र शिवम जायसवाल कामधाम देखता है। गोदाम पर कर्मचारी माल उतार रहे थे। इसी बीच गांव का एक युवक वहां पर माल उतारने के लिये पहुंचा, जहां कर्मचारियों से कहासुनी होने पर उसे माल उतारने से मना कर दिया। इससे बौखलाया युवक राड लेकर कर्मचारियों पर हमला करने लगा। इसी बीच गिरधारी जायसवाल ने युवक को समझाने का प्रयास किया। मगर वह युवक वहां पर कार्यरत कर्मचारी 50 वर्षीय सुभाष खरवार पर राड से हमला कर दिया। जिससे कर्मचारी का हाथ फैक्चर हो गया और वहां भगदड़ मच गया। घटना के बाद पीड़ित ने कोतवाली में पहुंकर तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। पुनः युवक छूटने पर मजदूरी मांगने के नाम पर गोदाम पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़कर थाने ले आयी है। इस बाबत कस्बा प्रभारी भूपेशचन्द्र कुशवाहा ने बताया कि युवक द्वारा दोबारा उत्पात मचाने पर पकड़कर थाना लाया गया है।