शहाबगंज। क्षेत्र के मसोई गांव के समीप शनिवार को रात्रि दस बजे के करीब भुसीकृतपुरवां गाँव के नाम से आवंटित सरकारी देशी शराब की दुकान बन्द कर घर जाते बरांव गांव निकासी सेल्समैन चन्द्रबली यादव 45 वर्ष को अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया। तथा दुकान की बिक्री का रूपया,दुकान की चाभी व स्कैनर मशीन लेकर भाग गये। घायल का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया। जानकारी होते ही पुलिस जांच में जुट गयी। सेल्समैन के अनुसार प्रतिदिन की तरह शनिवार को रात्रि दस बजे के करीब दुकान बंद कर मसोई गांव के दुकान के मालिक सतीष सिंह को दुकान की बिक्री का रुपया व चाभी देने जा रहा था। जैस ही मसोई गांव के पास बने शव स्थल के पास पहुंचा ही था कि तीन-चार की संख्या में अज्ञात लोग लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर झोले में रखा तीस हजार रूपया, स्कैनर मशीन व दुकान की चाभी लेकर भाग गए। घायल सेल्समैन का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया। जानकारी होते ही पुुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय,थाना प्रभारी राजेश कुमार ने पूछताछ कर आवश्यक कार्यवाही में लग गए।