6.4 C
New York
Wednesday, February 5, 2025

Buy now

संतोष हास्पिटल के संचालक ने मीडिया से मांगी माफी

- Advertisement -

लिखित माफीनामे के बाद अभद्रता व गुंडई के मामले का हुआ पटाक्षेप

Young Writer, पड़ाव। क्षेत्र के मढ़िया स्थित संतोष हास्पिटल के चिकित्सक व कर्मचारियों द्वारा अभद्रता व गुंडई के मामले का सोमवार को पटाक्षेप हो गया। उक्त प्रकरण में अस्पताल के संचालन डा. जीडी गुप्ता लिखित माफिनामा देकर मीडिया कर्मियों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी गयी।
बताते चलें कि शनिवार की रात्रि में एक दंपत्ति का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण दोनों घायल होकर उक्त अस्पताल में भर्ती हुए थे। उक्त प्रकरण में मीडिया कवरेज के दौरान अस्पताल के कर्मचारियों ने प्रतिरोध किया गया। आरोप है कि मीडिया कर्मियों के साथ अभ्रदता की गयी। साथ ही पत्रकारों का कैमरा छिनने का भी प्रयास किया। मामले ने तूल पकड़ा तो तनाव अस्पताल से जलीलपुर पुलिस चौकी पहुंच गया। मीडिया कर्मियों की शिकायत पर पुलिस ने अस्पताल के तीन कर्मचारियों को हिरासत में लेकर चौकी ले आयी। पुलिस के समझाने के बाद मामले को लेकर धरनारत मीडिया कर्मी माने। लेकिन इसी पुलिस चौकी पहुंचे अस्पताल संचालक डा. जीडी गुप्ता द्वारा पुलिस कर्मियों के सामने ही मीडिया कर्मियों को पीटने की बात कहते हुए देख लेने की धमकी दी गयी, जिससे मामले ने अचानक तुल पकड़ लिया। इसके बाद संतोष हास्पीटल में कवरेज करने गए दो पत्रकारों ने डॉक्टर और अस्पताल के खिलाफ लिखित तहरीर दिया। इसक बाद मामला बिगड़ता देख संतोष हॉस्पिटल के संचालक डा. जीडी गुप्ता ने लिखित माफीनामा देते हुए सार्वजनिक रूप से दर्जनों मीडिया कर्मी के सामने हाथ जोड़कर भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी कहते हुए माफी मांगी।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights