4.4 C
New York
Wednesday, February 5, 2025

Buy now

सपा नेता पर चुनाव प्रभावित करने का मामला

- Advertisement -

सपा जिलाध्यक्ष ने जताई नाराजगी, निर्वाचन आयोग व पार्टी से की शिकायत

Young Writer, चंदौली। चकिया कोतवाली पुलिस ने गायघाट निवासी सपा महेंद्र राव के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन व निर्वाचन को प्रभावित करने का मामला दर्ज किया। उनके खिलाफ एफआईआर चकिया कोतवाली में अंतर्गत शिकारगंज चौकी प्रभारी विपिन सिंह की तहरीर पर दर्ज किया गया है। इस कार्यवाही से चकिया के सपाइयों में हड़कंप की स्थिति है।

शिकारगंज चौकी प्रभारी विपिन सिंह द्वारा दी गयी तहरीर में यह उल्लिखित किया है कि सपा नेता महेंद्र राव पुत्र रामआसरे द्वारा 21 जनवरी को अपने गांव में घर-घर जाकर 300 यूनिट मुक्त बिजली दिए जाने का फार्म भरवाकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है। उनका यह कार्य चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन तथा इस कार्य से चुनाव पर असम्यक असर पड़ेगा। इनकी इसी तहरीर पर सपा नेता महेंद्र राव के खिलाफ चकिया थाने में मुकदमा अपराध संख्या-0022/2022, अंतर्गत धारा-188 एवं 171-एफ दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है। इस बाबत सपा जिलाध्यक्ष सत्य नारायण राजभर ने कहा कि बिजली बिल किसके नाम है और उनका कितना बिल बकाया है उसकी जानकारी एकत्र की जा रही है। बिजली बिल मुफ्त देने का कोई भी फार्म पार्टी की ओर से जारी नहीं किया गया है, लिहाजा उसे भरे जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता। चकिया पुलिस का यह कृत्य सत्ता पक्ष के इशारे पर उसे लाभ पहुंचाने वाला है। इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की जाएगी। कहा कि इस तरह का कृत्य अब किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही इसकी शिकायत समाजवादी पार्टी के हाईकमान से भी कर दी गयी है। पुलिस का यह रवैया समाजवादी पार्टी के बढ़ते जनाधार से सत्ता पक्ष की घबराहट का परिणाम है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights