Young Writer, सकलडीहा। सोशल मीडिया पर बाइक सवार युवकों द्वारा तलवार लहराते वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गयी। शुक्रवार को सीओ अनिरूद्ध सिंह के निर्देश पर दोनों युवकों को तलवार के साथ गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गयी है।
सोशल मीडिया पर एक बाइक पर चार युवक बैठकर तलवार लहरा रहे थे। इसका वायरल वीडिओ ट्यूटर पर पुलिस के अधिकारियों को ट्यूट करते ही पुलिस के अधिकारी हरकत में आ गये। सीओ अनिरूद्ध सिंह के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने युवकों को उकनीबीरम राय गांव के पास से पकड़े गए। गिरफ्तार युवकों के पास से डेढ़ सौ नशीली टेबलेट भी बरामद हुई है। आरोप था कि पकड़े गये युवक बाइक पर चलते हुए लड़कियों को धमकी भरी फब्तियां कसते थे। इस बाबत सीओ अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर अनिल यादव और धर्म सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष की तलाश जारी है। गिरफ्तारी टीम में कोतवाल विनोद मिश्रा, दिनेश, अभिषेक व सुयेश यादव मौजूद रहे।