17 C
Chandauli
Sunday, January 25, 2026

Buy now

हत्या कर कार लुटने वाले तीन शातिर लुटेरे धराए

- Advertisement -


नवीन मंडी के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान लुटेरों को दबोचा
चंदौली। इलाहाबाद से स्विफ्ट कार लूटकर चालक की हत्या करने वाले तीन लुटेरों को सर्विलांस, स्वाट एवं सदर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने बुधवार की शाम बिहार में कार बेचने जाते समय नवीन मंडी के पास वाहन चेकिंग के दौरान तीनों को पकड़ा है। इनके पास से लूटी गयी स्विफ्ट डिजायर टूर कार व हत्या में प्रयुक्त अवैध तमंचा, चाकू आदि बरामद किया गया है। इसका खुलासा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में किया है।
इस दौरान एसपी ने बताया कि जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों के धर पकड़ को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में नवीन मंडी के पास हाइवे पर चेकिंग के दौरान बुधवार की शाम 6 बजे के करीब स्वाट टीम व सदर कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में हत्यारों ने बताया कि तीनों ने एक साथ मिलकर इलाहाबाद से मिर्जापुर के लिए लूट की नियत से इसी कार को बुक कराया था। कार को लूटने की नियत से रास्ते में चालक गुफरान पुत्र लुकमान अहमद निवासी गयासुद्दीनपुर बेगमसराय थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज को बंधक बनाकर कार एवं चालक को अपने कब्जे में ले लिए। थाना क्षेत्र नेवलिया जनपद जौनपुर में चालक के विरोध करने पर चाकू से गोदकर व कट्ठे की मूठिया से मारपीट कर उसकी हत्या कर दिया। इसके बाद शव को नहर के किनारे फेंक दिए। कार को बेचने के लिए बिहार ले जा रहे थे। एसपी ने बताया कि उक्त के सम्बन्ध में थाना नेवढिया जनपद जौनपुर में अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार हत्यारे इमरान अहमद वाडीबाजार, रामनगर, साहिल अहमद पुत्र सत्तार अहमद निवासी ताडीबाजार, शाबीर अली उर्फ कैफी पुत्र मो अली के पास से लूटी गयी स्वीफ्ट डिजायर कार, अवैध तमंचा 315 बोर, जिंदा कारतूस 315 बोर, चाकू, चार मोबाइल फोन, रक्त रंजित कपड़ा, मास्क सेलो टेप रक्त रंजित मिला है। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम को 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है। पुलिस टीम में सदर कोतवाल राजीव सिंह, बन्टी सिंह, चन्द्रशेखर यादव, अनुज पाण्डेय, सर्विलांस टीम निरीक्षक श्याम जी यादव, सूरज सिंह, प्रेम प्रकाश यादव, देवेन्द्र सरोज, नीरज मिश्रा आदि शामिल रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights