Young Writer, मुगलसराय। चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र के पड़ाव-रामनगर मार्ग पर कटेसर गांव के पास ट्रक की चपेट में आने बाइक पर पीछे बैठे अधेड़ की मौत हो गई। वहीं बाइक चलाने वाले का पैर टूट गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे सीओ ने लाठीचार्ज का आदेश दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव में मुगलसराय के सिर में पत्थर लगने से वो घायल हो गए। एसडीएम के लिखित आश्वासन के बाद लोगों ने जाम समाप्त किया।
पुलिस के अनुसार, मुगलसराय थाना क्षेत्र के कटेसर गांव निवासी रोशन गुप्ता(40) सेमरा में मिठाई की दुकान पर हेल्पर का काम करता था। मंगलवार सुबह वह घर से दुकान के लिए निकला। रास्ते में गांव का लल्ला यादव(40) बाइक से मिल गया। उसने रोशन को बैठा लिया। कुछ दूर जाने के बाद ही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से रोशन गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं लल्ला यादव का पैर टूट गया। लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। रामनगर से पड़ाव तक का मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग नहीं माने। सड़क पर लंबा जाम लग गया था।पुलिस के बल प्रयोग के बाद आक्रोशित भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। वहीं, मुगलसराय थाने के इंस्पेक्टर को भी पत्थर लगने से उनके सिर में चोट लग गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पथराव में सीओ की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। लाठीचार्ज से दो से तीन लोग भी घायल हुए हैं। मौके पर पहुंचे एसडीएम मनोज पाठक ने मुआवजा दिलाने का लिखित आश्वासन दिया, जिसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।